Modi Vs Makan |
नरेंद्र मोदी के एक दिन पहले दिए बयानों का कांग्रेस पार्टी ने मुहं तोड़ जवाब दिया हिंदुस्तान ( हिंदी ) दैनिक के अनुसार .. आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन ने कहा की धर्मनिरपेक्षता का बुर्का पहनना साम्प्रदायिकता के नंगेपन से कहीं बेहतर है क्योंकि साम्प्रदायिकता तोड़ने का काम करती है और धर्मनिरपेक्षता जोड़ने का !!