GuidePedia

0
केट मिडिलटन ने दिया बेटे को जन्मपूरे ब्रिटेन में हर्ष की लहर
भारतीय समय के अनुसार देर रात पुत्र रत्न को जन्म दिया। लंदन के समयानुसार शाम ४ः२४ बजे शाही परिवार में नया महमान आया। किंगस्टन पैलेस ने इसकी पुष्टि की। केट को सुबह सेंट मेरी अस्पताल में भर्ती किया गया था। नवजात शिशु ब्रिटिश ताज के उत्तराधिकार की सूची में अपने दादा प्रिंस चार्ल्स और पिता प्रिंस विलियम के बाद तीसरे नंबर पर आएगा। प्रिंसेस डायना ने विलियम (३१) और हैरी (२८) को भी यहीं जन्म दिया था। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद था। केट ने अस्पताल में पिछले दरवाजे से प्रवेश किया ताकि १ जुलाई से ही अस्पताल के दरवाजे पर जमे हुए पत्रकारों का सामना न करना पड़े। केट ने राजकुमार विलियम के साथ मिलकर सामान्य प्रसव की योजना बनाई थी और वह चाहती थीं कि प्रिंस प्रसव के समय उनके पास मौजूद रहें। नए शाही मेहमान के आने से पूरे ब्रिटेन में हर्ष की लहर है।

Post a Comment

 
Top