Happy Janmashtmi
Happy Janmashtmi Mohyals |
Radha-krishna Varindavan -mohyal Aashram |
आप सभी को श्री कृष्ण -जन्म ( जन्माष्टमी ) की हार्दिक शुभ -कामनायें ! भगवान
विष्णु जी ने कृष्ण-अवतार लेकर जन-मानस को '' प्रेम और धर्म ' के प्रकाश से प्रकाशमान किया ! ''प्रेम और धर्म'' का प्रकाश लिये हुये भगवान कृष्ण जहाँ एक और ''प्रेम-रास'' मैं राधा संग और ''करुणामय-प्रेम'' मैं सुदामा संग प्रेम की प्रतिमा दिखते है वहीं '' पुतना -वध , कंस वध और जरासंध का वध '' कर भगवान दमोदर ने अधर्मियों का नाश कर सम्पूर्णता का दर्शन दिया !
मुरली-मनोहर ने कुरुक्षेत्र के रण मैं भगवत - गीता की संरचना और विवेचना की , 'न्याय -धर्म-मोक्ष और शांति ' के संगम हमारे महान धर्म-ग्रन्थ ''श्रीमद्भगवतगीता '' का प्रबंधन कर चक्रधर ने अर्जुन सहित समस्त मानव जाति को प्रकाशमान किया ! भगवान की समस्त लीलायें मानव जाति के कल्याण के लिये हैं ! विराट -सवरूप धारी प्रभु सभी पर अपनी कृपा द्रष्टि रखें और कल्याण करें ..
लड्डू -गोपाल के आगमन पर आप को बधाइयां ,
हाथी -घोडा -पालकी जय कन्हैया लाल की
जय माता दी जय मोहयाल !!
संजीव बाली ( बंटी )
Post a Comment