GuidePedia

0
Jwala flays Saina over Hidayat
शीर्ष युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने बुधवार को एकल स्टार साइना नेहवाल की टिप्पणी की आलोचना की
जिसमें उन्होंने कहा था तौफिक हिदायत को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए कि वे संन्यास ले चुके हैं और उन्हें आईबीएल में ज्यादा आधार मूल्य नहीं मिल सकता।

इंडोनेशिया के पूर्व खिलाड़ी हिदायत को साइना की टीम हैदराबाद हॉटशॉट्स ने १५००० डॉलर में खरीदा था। हिदायत ने विदेशी खिलाड़ियों को मिले दामों पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा था कि कुछ विदेशी खिलाड़ियों को निचली श्रेणी के भारतीय खिलाड़ियों से कम दाम पर खरीदा गया।

इस पर साइना ने कहा था- "मुझे लगता है कि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई को १,३५,००० डॉलर मिले। नीलामी प्रक्रिया में कोई पक्षपात नहीं हुआ। हिदायत को स्वीकार करना होगा कि अब वे संन्यास ले चुके हैं और उन्हें सबसे ज्यादा दाम नहीं मिल सकते।"

ज्वाला को साइना की यह टिप्पणी अच्छी नहीं लगी, उन्होंने ट्विटर पर कहा- "तौफिक हिदायत महान खिलाड़ियों में से एक हैं और मुझे नहीं लगता कि आप सिर्फ इसलिए उनके विचारों को खारिज कर दो क्योंकि वे खेल से संन्यास ले चुके हैं। खेल में भले ही आप कितनी भी ऊंचाईयों पर पहुंच चुके हो लेकिन मुझे लगता है कि आपको अपने साथी खिलाड़ियों के नजरिए को समझने का प्रयास करना चाहिए। " ज्वाला ने कहा- कोई भी उनसे उनकी उपलब्धियां नहीं छीन सकता। यह केवल पैसों की बात नहीं है, यह सम्मान की बात है।
Jwala flays Saina over Hidayat
Jwala flays Saina over Hidayat

Post a Comment

 
Top