आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू एक बार फिर विवादों के घेर में आ गए हैं।
इस बार एक १६ वर्षीय किशोरी ने बापू पर झाड़फूंक के बहाने उसका यौन उत्पीड़न करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। किशोरी का आरोप है कि उसके साथ यह दुष्कृत्य जोधपुर स्थित आश्रम में किया गया। किशोरी ने अपने परिजनों के साथ दिल्ली आकर इस संबंध में कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस ने किशोरी के आरोपों के आधार पर आसाराम बापू के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच जोधपुर पुलिस के हवाले कर दी है। दूसरी ओर आसाराम बापू के आश्रम की ओर से तमाम आरोपों को एक साजिश बताते हुए कहा गया है कि जिस तारीख को दुष्कृत्य होने की बात कही गई है, उस दिन आसाराम बापू जोधपुर में थे ही नहीं।
संत आसाराम बापू के अहमदाबाद स्थित मुख्य आश्रम के केंद्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील वानखड़े ने बापू पर लगाए गए तमाम आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि यह एक सोची समझी साजिश है। आरोपों में कहा गया है कि यह वारदात १५ अगस्त को जोधपुर में हुई है, जबकि बापू १० और ११ अगस्त को ही जोधपुर में थे। दूसरी बात यह है सोची समझी साजिश के तहत ही दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई गई क्योंकि दिल्ली में वसंत विहार गैंगरेप कांड के बाद से ही दिल्ली पुलिस को सख्त हिदायत है कि किसी भी महिला की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज किया जाए। वानखड़े के मुताबिक किशोरी और उसके परिजनों को मालूम था कि जोधपुर या शाहजहांपुर की पुलिस आसानी से उनकी शिकायत दर्ज नहीं करेगी इसीलिए उन्होंने दिल्ली आकर शिकायत दर्ज कराई। यह सीधे-सीधे बापू को बदनाम करने की साजिश है, जो जांच में साफ हो जाएगी।पीड़िता उप्र के शाहजहांपुर की है और पांच से साल से मप्र के छिंदवाड़ा स्थित बापू के गुरुकुल में पढ़ाई कर रही थी। अगस्त के प्रथम सप्ताह में उसे पेट दर्द की शिकायत पर गुरुकुल में उपचार कराया गया। इस दौरान परिजनों को भी बुला लिया गया। बकौल पीड़िता गुरुकुल के कर्मचारियों ने उसके परिजनों से कहा कि किसी "ऊपरी हवा" का साया है, जिसका उपचार बापूजी ही कर सकते हैं, जो इस समय जोधपुर में हैं। १३ अगस्त को परिजन किशोरी को लेकर जोधपुर पहुंचे। आरोप के मुताबिक वहां बापू के शिष्यों ने परिजनों से कहा कि कि शोरी के इलाज के लिए अनुष्ठान किया जाएगा इसलिए वे उसे यहीं छोड़ जाएं लेकिन वे वहीं रुके रहे। आश्रम में १५ अगस्त को अनुष्ठान किया गया और उसी दौरान बापू ने किशोरी को कमरे में बुलवाया। किशोरी का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ यौनाचार किया गया। किसी से कुछ कहने पर उसके परिजनों की हत्या कर देने की धमकी दी गई। पुलिस ने किशोरी की चिकित्सकीय जांच कराई, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हो गई।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.