अगस्त माह का राशि अनुसार भविष्यफल
मेष : आत्मविश्वास में जहाँ वृद्धि होगी वहीं मान सम्मान बढेगा ।
गुरू व मंगल का योग घर परिवार से प्रसन्नता दिलाएगा ।
वृछ : सेहत बारे सावधान रहें विशेषकर रक्त सम्बन्धी रोग परेशान
कर सकते हैं । तेज प्रताप मैं बढोतरी होगी ।
मिथुन :स्वभाव मैं विनम्रता आएगी और बुद्धिबल का विकास होगा,
मॉ सरस्वती की उपासना काफी लाभप्रद सिद्ध होगी ।
कर्क : राशि पर सूर्य बुध का प्रभाव तेजस्वी बनाएगा [ सम्पति
मामलों को लेकर चिंता रहेगी, पारिवारिक पक्ष आनन्ददायक
रहेगा ।
सिंह : शनि का उपाय करें मानसिक व्यधाएं कम होंगी, तेज प्रताप
की वृद्धि होगी । सेहत के बारे सावधानी आवश्यक है ।
कन्या : धन आगमन के योग बनेंगे, किसी परिवार के सदस्य के स्वास्थ की चिंता रहेगी, पक्षियों को प्रात: रोटी रोज डालें ।
तुला : राशि पर शनि राहु का योग चला है । दौड़ धूप की अधिकता
से कुछ परेशानी हो सकती मगर धन सम्बन्धी समस्याएं कम होगी ।
वृष्चिक : व्यय की अधिकता से घरेलू बजट प्रभावित हो सकता है ।
15 अगस्त से पहले सेहत की सम्भाल बहुत जरूरी है । धन की स्थिति सामान्य रहेगी ।
धनु : घर परिवार का माहोल आशा अनुकूल चलेगा । सन्तान पक्ष
से प्रसन्नता रहेगी , आर्थिक स्थिति अनुकूलता प्रदान करेगी ।
मकर : किसी लम्बी यात्रा को योजना बनेगी, रूका काम पूरा होगा,
मित्र मिलाप खुशी प्रदान बनेगा, मूड प्रसन्न रहेगा ।
कुम्भ :घर में शुभ समाचार आएगा, कोई लम्बे समय से लटका
काम पूरा होगा. कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं ।
मीन :सुख सम्पति पर खर्चा बढेगा, रोजगार व कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं ।
सेहत कं बारे गंभीरता से सोचें ।
द्वारा -
- डॉ रोशनलाल बाली (सुन्दर नगर -हिमाचल प्रदेश ) ( Published in Mohyal Mitter )
*** JAI MOHYAL ****
Post a Comment