GuidePedia

0

1) बैडमिंटन में हमें डबल्स में तवज्जो देने की जरूरत
2) हैदराबाद हॉटशॉट्स के साथ जुड़ना अच्छा लगेगा 

 इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की तर्ज पर भारत में पहली बार आयोजित होने वाली इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) को लेकर ग्लैमरस बैडमिंटन गर्ल ज्वाला गट्टा जबरदस्त उत्साहित हैं। दैनिक जागरण को गुरुवार को दिए साक्षात्कार में उन्होंने आइबीएल से लेकर फिल्मों तक अपनी राय रखी।आइबीएल को लेकर आप कितनी उत्साहित हैं? आइबीएल बैडमिंटन में रंग भर देगा। यह बहुत ही रंगीन और रोमांचक होगा जिसमें दर्शकों को बहुत मजा आएगा। पहली बार दर्शकों को इतना बढ़िया बैडमिंटन टूर्नामेंट देखने को मिलेगा।1आप किस फ्रेंचाइजी से जुड़ना चाहती हैं? मैं बचपन से ही हैदराबाद में रही हूं इसलिए हैदराबाद हॉटशॉट्स के साथ जुड़ना अच्छा लगेगा लेकिन यह सब नीलामी में ही तय होगा इसमें खिलाड़ी की राय नहीं चलती।1यह टूर्नामेंट भारतीय बैडमिंटन में क्या परिवर्तन लाएगा?1जब हम 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में घरेलू दर्शकों के सामने खेले और पदक जीते तब से बैडमिंटन को देश में अलग पहचान मिली। देश में खेलने का अलग ही मजा होता है। इस टूर्नामेंट से भारतीय बैडमिंटन को अलग पहचान मिलेगी।1आइबीएल में खिलाड़ियों के लिए सिर्फ डेढ़ करोड़ का बजट रखा गया है। यह कम नहीं है?1मैं रुपयों के पीछे नहीं भागती। मैं तो बस इतना चाहती हूं कि अच्छा खेल हो। बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए यही रकम बहुत है। अभी शुरुआत है, आगे आयोजक खुद ही कुछ करेंगे।भारतीय बैडमिंटन को विश्व परिदृश्य में कहां देखती हैं?भारतीय खिलाड़ी सिंगल्स वर्ग में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमें डबल्स में तवज्जो देने की जरूरत है। डबल्स वर्ग में इतना ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर इस पर ध्यान दिया जाए तो भारत और पदक जीत सकता है। हैदराबाद हॉटशॉट्स के साथ जुड़ना अच्छा लगेगा16बैडमिंटन में हमें डबल्स में तवज्जो देने की जरूरत

Post a Comment

 
Top