GuidePedia

0
इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) की मुंबई टीम को जिस समूह ने खरीदा है
उसमें पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर और तेलुगू अभिनेता नागाजरुन शामिल हैं। समूह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर और व्यवसायी वेंकिना चामुंडेरनाथ भी शामिल हैं। टीम को मुंबई मास्टर्स नाम दिया गया है।1गावस्कर ने कहा, ‘मैं बैडमिंटन से जुड़कर बहुत खुश हूं क्योंकि इस खेल का मैं प्रशंसक रहा हूं। इस खेल ने बड़े दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं और भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उम्मीद है कि आइबीएल से मेरा नाता उपयोगी साबित होगा।’टाली गई नीलामी : नई दिल्ली : आइबीएल के खिलाड़ियों की बहुप्रतीक्षित नीलामी अब 19 की जगह 22 जुलाई को होगी। टीम मालिकों ने नीलामी की तैयारी के लिए कार्यशाला का अनुरोध किया है जिसके कारण शुक्रवार को होने वाली नीलामी को आगे खिसकाया गया है।जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली : इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) की मुंबई टीम को जिस समूह ने खरीदा है उसमें पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर और तेलुगू अभिनेता नागाजरुन शामिल हैं। समूह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर और व्यवसायी वेंकिना चामुंडेरनाथ भी शामिल हैं। टीम को मुंबई मास्टर्स नाम दिया गया है।1गावस्कर ने कहा, ‘मैं बैडमिंटन से जुड़कर बहुत खुश हूं क्योंकि इस खेल का मैं प्रशंसक रहा हूं। इस खेल ने बड़े दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं और भारत ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उम्मीद है कि आइबीएल से मेरा नाता उपयोगी साबित होगा। टाली गई नीलामी : नई दिल्ली : आइबीएल के खिलाड़ियों की बहुप्रतीक्षित नीलामी अब 19 की जगह 22 जुलाई को होगी। टीम मालिकों ने नीलामी की तैयारी के लिए कार्यशाला का अनुरोध किया है जिसके कारण शुक्रवार को होने वाली नीलामी को आगे खिसकाया गया है।

Post a Comment

 
Top