भारतीय बैडमिंटन के लिए सफलता भरा दिन, तीन
भारतीय खिलाड़ी पदक से एक कदम दूर
सिंधु से हारी दूसरे क्रम की वांग
भारत की साइना नेहवाल ने जीत के साथ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। साइना चौथी बार अंतिम आठ में पहुंची है, लेकिन कभी इस दौर से आगे नहीं पहुंची हैं। इस बीच विश्व रैंकिंग में वे एक पायदान के नुकसान से चौथे स्थान पर आ गई हैं। पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट में अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए गत विजेता व दूसरे क्रम की यिहान वांग को मात दी। स्पर्धा में सेमीफाइनल में पहुंचने पर ही कांस्य पदक पक्का हो जाता है।
तीसरी वरीयता प्राप्त साइना ने १५वीं वरीयता प्राप्त बी. प्रोनटिप को ५२ मिनट के संघर्ष में १८-२१, २१-१६, २१-१४ से परास्त किया। पहले गेम में एक समय दोनों १८-१८ की बराबरी पर थीं लेकिन थाई खिलाड़ी ने लगातार तीन अंक जुटाते हुए पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में साइना ने थाई खिलाड़ी को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया भारतीय खिलाड़ी की प्रोनटिप पर छह मैचों में यह छठी जीत है। १०वीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त वांग को ५५ मिनटों में २१-१८, २३-२१ से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सिंधु का सामना छठी वरीयता प्राप्त चीन की शिजियांग वांग से होगा। ३७ मिनट में जीते कश्यप १३वीं वरीयता प्राप्त पारुपल्ली कश्यप ने छठी वरीयता प्राप्त हांगकांग के यून हू को हराते हुए पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हैदराबादी खिलाड़ी ने मुकाबला मात्र ३७ मिनट में २१-१३, २१-१६ से जीता। हांगकांग के खिलाड़ी के खिलाफ तीन मुलाकातों में कश्यप की यह पहली जीत है। यह कश्यप का इस स्पर्धा में अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है। सिंधु ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया। उसने आखिरी तक लड़ाई लड़ी। उसने दबाव को बहुत अच्छी तरह झेला और अपने ऊपर काबू बनाए रखा। मुझे उम्मीद है कि वे आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगी। -पुलेला गोपीचंद (भारतीय कोच) मैं कैसा महसूस कर रही हूं यह मैं व्यक्त नहीं कर सकती। मैं मैच खेलने से पहले इस प्रतिबद्धता के साथ उतरी थी कि मैं अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन करूंगी। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं यह जीत दर्ज करने में सफल रही। -पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग में साइना एक पायदान गिरकर चौथे स्थान पर आ गई हैं। थाइलैंड की रत्नाचोक इंतानोन ने साइना को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। भारत की पीवी सिंधु ने अपना १२वां स्थान कायम रखा है। पुरुष एकल वर्ग में पी. कश्यप को चार पायदान का नुकसान हुआ है और वे १७वें स्थान पर आ गए हैं।
ग्वांग्झू । भारत की साइना नेहवाल ने जीत के साथ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। साइना चौथी बार अंतिम आठ में पहुंची है, लेकिन कभी इस दौर से आगे नहीं पहुंची हैं। इस बीच विश्व रैंकिंग में वे एक पायदान के नुकसान से चौथे स्थान पर आ गई हैं। पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट में अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए गत विजेता व दूसरे क्रम की यिहान वांग को मात दी। स्पर्धा में सेमीफाइनल में पहुंचने पर ही कांस्य पदक पक्का हो जाता है। तीसरी वरीयता प्राप्त साइना ने १५वीं वरीयता प्राप्त बी. प्रोनटिप को ५२ मिनट के संघर्ष में १८-२१, २१-१६, २१-१४ से परास्त किया। पहले गेम में एक समय दोनों १८-१८ की बराबरी पर थीं लेकिन थाई खिलाड़ी ने लगातार तीन अंक जुटाते हुए पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में साइना ने थाई खिलाड़ी को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया भारतीय खिलाड़ी की प्रोनटिप पर छह मैचों में यह छठी जीत है। १०वीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त वांग को ५५ मिनटों में २१-१८, २३-२१ से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सिंधु का सामना छठी वरीयता प्राप्त चीन की शिजियांग वांग से होगा। ३७ मिनट में जीते कश्यप १३वीं वरीयता प्राप्त पारुपल्ली कश्यप ने छठी वरीयता प्राप्त हांगकांग के यून हू को हराते हुए पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हैदराबादी खिलाड़ी ने मुकाबला मात्र ३७ मिनट में २१-१३, २१-१६ से जीता। हांगकांग के खिलाड़ी के खिलाफ तीन मुलाकातों में कश्यप की यह पहली जीत है। यह कश्यप का इस स्पर्धा में अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है
Post a Comment